Thursday, December 19, 2024

अक्षरा सिंह ने ‘सामी सामी’ पर किया परफॉर्मेंस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ शेयर की फोटो

मुंबई। ‘पुष्पा: द रूल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतने वाली भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरों में नजर आईं। उन्होंने फिल्म के गाने ‘सामी सामी’ पर अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।

 

किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

 

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ बिताए गए पल शेयर किए। पोस्‍ट पर अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, “रील और रियल दोनों में आग है अल्लू अर्जुन, आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई और आपकी सराहना के लिए शुक्रिया, मैं हमेशा याद रखूंगी” इसके बाद अक्षरा ने रश्मिका के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां कैमरे की तरफ पोज देती दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में भोजपुरी स्टार रश्मिका को प्यार से फ्लाइंग किस दे रही हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक और कोषागार, आज से मीरापुर के आसपास ठेके भी रहेंगे बंद !

 

बता दें कि ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना के गांधी मैदान में हुआ। रविवार को जारी किए गए ट्रेलर में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक हाई-वोल्टेज एक्शन-ड्रामा का वादा किया गया है। इसकी शुरुआत बैकग्राउंड में एक व्यक्ति से होती है जो अल्लू अर्जुन के मुख्य किरदार पुष्पा का परिचय देता है, और कहता है कि कौन है यह आदमी जो न सत्ता से से डरता है, और न ही इसे पैसे का कोई लालच है। इसके बाद ट्रेलर में कई रोमांचक पल देखने को मिलते है। एक्शन भी बेहद ही जबरदस्‍त है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के फेमस किरदार श्रीवल्ली की भी झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल की एंट्री के साथ खेल पूरी तरह बदल जाता है। उनकी एंट्री बेहद ही सिंपल तरीके से की दिखाई गई है, फिर भी यह एक बड़ा प्रभाव डालता है वह नहाते हुए एक झील से बाहर निकलते हैं।

 

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत टी सीरीज ने दिया है। बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माण में देरी हुई जिसके चलते निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख 15 अगस्त से बढ़ाकर 6 दिसंबर कर दी। रिलीज की तारीख एक बार फिर बदलकर 5 दिसंबर कर दी गई। पहले यह फिल्म विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ से टकराने वाली थी। हालांकि, ‘छावा’ के निर्माताओं ने टकराव से बचने के लिए कथित तौर पर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय