Saturday, September 28, 2024

CM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी बोले- उत्तराखंड में मेरी कोई कोठी नहीं, न मेरे यहाँ हुई 50 करोड़ की चोरी !

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पूर्व IAS अवनीश कुमार अवस्थी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में उनकी कोई कोठी नहीं है और ना ही उनके किसी घर में कोई चोरी हुई है। उन्होंने इन तमाम अफवाहों को गलत बताया है और ऐसी खबरें फैलाने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात की है।  उन्होंने कहा कि मेरा करियर बेदाग रहा है ये उनकी छवि खराब करने की कोशिश है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर यह चर्चा जोर-शोर से चल रही थी कि उत्तर प्रदेश के एक पूर्व आईएएस अफसर की उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में भीमताल स्थित कोठी में कथित रूप से 50 करोड़ की चोरी हुई है। एक राष्ट्रीय अखबार में इसकी खबर छपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर  ट्वीट कर दिया था,

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ यूट्यूब चैनल पर यह खबर खुलकर आई थी कि यह चोरी जिस कोठी में हुई है वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी की है।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी करके और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले में अवनीश कुमार अवस्थी के नाम का उल्लेख करते हुए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की थी, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ गया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व पूर्व IAS के घर से 50 करोड़ की चोरी ?, पूर्व IPS ने की जज से जांच की मांग !

यह मामला मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद देर रात मुख्यमंत्री के सलाहकार और पूर्व आईएएस ने सोशल मीडिया एक्स एक बयान जारी किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में मेरी कोई कोठी नहीं है और न ही मेरे यहाँ कोई चोरी हुई है। मैंने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को नोटिस भेजा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है –

मेरे संज्ञान में आया है कि मेरी छवि के खिलाफ कई झूठे आरोप ‘एक्स’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ‘यूट्यूब’ नामक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर वायरल किए जा रहे हैं। मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस विशेष घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने लिखा है – अपने करियर की शुरुआत से ही मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहा हूं और सिविल सेवा में मेरा 37 साल का बेदाग करियर रहा है, इसलिए जानबूझकर मेरी छवि खराब करने के ऐसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास और

तथ्यों से परे और किसी विश्वसनीय स्रोत को जिम्मेदार ठहराए बिना अफवाह फैलाना अनुचित है और किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री अवस्थी ने लिखा है –इसलिए मैं शरारती तत्वों को दृढ़ता से सलाह देता हूं कि वे आगे से झूठे दावे फैलाने से बचें क्योंकि मैं पहले से ही अनुमेय कानूनी तरीकों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में हूं। मैंने पूरी निष्ठा और कड़ी मेहनत से अपने राज्य और देश की सेवा की है। इसे उन सभी के लिए एक नोटिस के रूप में काम करना चाहिए जो इन दुर्भावनापूर्ण इरादों के साथ आगे बढ़ते हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय