गाजियाबाद। गाजियाबाद में रहकर एक नाइजीरियन फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी कर रहा था। गाजियाबाद साइबर थाना पुलिस की टीम ने नाइजीरियन को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने वसुंधरा निवासी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से केमिकल आपूर्ति करने के नाम पर 89 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया। यह गिरोह नाइजीरिया से संचालित है। पकड़े गए दो ठगों में से एक नाइजीरियन है। दोनों ठगों ने कर्नाटक, बेंग्लूरु, महाराष्ट्र और राजस्थान के लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है।
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि यह गिरोह नाइजीरिया से संचालित है। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को केमिकल आपूर्ति, बिटकॉइन ट्रेडिंग और शादी की फर्जी वेबसाइट बनाकर मांग पूरा करने का भरोसा देकर ठगी करता है। यह गिरोह वसुंधरा निवासी सूचित यादव को फर्जी वेबसाइट के जरिए केमिकल आपूर्ति करने का आश्वासन देकर 89 लाख रुपये अलग-अलग 21 बैंक खातों में ट्रांसफर कराए।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
पूछताछ में नाइजीरियन युवक ने अपना नाम चुकवुडी क्रिस्टोफर ओडुहा उर्फ सन्नी (44) निवासी ओनोकोया लेन पापा-अजाओ, मुशीन रिपब्लिक ऑफ नाइजीरिया हाल निवासी चाणक्य पैलेस रानी बाग न्यू दिल्ली बताया। पकड़ा गया उसका साथी आसपास के जनपदों के लोगों को 12 हजार रुपये प्रति एंट्री का लालच देकर चुकवुडी क्रिस्टोफर ओडुहा को बैंक खाते उपलब्ध कराता था।
मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश
उसने अपना नाम गौरव कुमार (41) निवासी सन-2 मिगसन रूफ राजनगर एक्सटेंशन नंदग्राम और मूल निवासी अष्टभुजी चौक रामपुर कालोनी जिला भभुआ बिहार बताया है। दोनों से दो मोबाइल एक एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ में करोड़ों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है।