Tuesday, May 6, 2025

शाहजहांपुर में सड़क हादसा, छह की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मदनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काबिलपुर में तेज रफ्तार ईको गाड़ी और डिस्कवर बाइक की आमने-सामने की टक्कर छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक पर सवार चार युवक एवं ईको सवार दो लोग शामिल हैं। देर रात 12 बजे हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंनेे शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर जाएंगे किसान : राकेश टिकैत

 

[irp cats=”24”]

प्रत्यक्ष​दर्शियों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे डिस्कवर बाइक (यूपी 27 एन 5104) सवार आकाश (20), रवि (20), दिनेश (19) और अभिषेक (19) की काबिलपुर ग्राम में पेट्रोल पम्प के पास ईको गाड़ी (यूपी 25 सीई 6311) से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत की आवाज सुनकर गांव वाले अपने घरों से निकल आये और दुर्घटना की जगह पहुंचे। इसमें ईको गाड़ी में सवार सुधीर (40) और सोनू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गम्भीर घायल आकाश, रवि, दिनेश और अभिषेक को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

 

शाहजहांपुर की मदनापुर थाना से मौके पर पहुंचें पुलिसकर्मियों ने बताया कि ईको सवार सुधीर और सोनू की पहचान बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुरकलां निवासी के रूप में हुई है। वहीं चारों युवकों रवि, आकाश, अभिषेक और दिनेश की पहचान शाहजहांपुर के ही थाना तिलहर क्षेत्र के नजरपुर निवासी के रूप में हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय