सहारनपुर (छुटमलपुर)। शाकंभरी देवी से माता के दर्शन कर लौट रहे वैदिक शिव सत्संग मंदिर समिति के अध्यक्ष और व्यापारी मनोज बंसल की एक्सयूवी 700 को फतेहपुर-कलसिया मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।
https://royalbulletin.in/betel-nut-killer-of-woman-murder-case-arrested-in-police-encounter-in-muzaffarnagar/291009
गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए जिससे कार सवार सभी छह लोगों को केवल मामूली चोटें ही आई। कस्बे के देहरादून रोड निवासी मनोज बंसल, उनकी पत्नी मीनाक्षी बंसल, भाभी शिखा बंसल, बेटी सिया बंसल, बेटा शिवम बंसल और बुआ सुनीता सिंघल कार से माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
फतेहपुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फराबाद के पास मलायन गांव के गेट के सामने तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार सभी लोग चोटिल हो गए। डंपर भी सड़क किनारे एक तरफ खाई में उतर गया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
https://royalbulletin.in/police-soldier-raped-a-minor-from-mobile-video-was-raping-by-threatening/291082
दूसरी कार में आ रहे परिजनों ने राहगीरों की मदद से किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और देहरादून अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।