गाजियाबाद। जीडीए की प्राथमिकता में शामिल मधुबन बापूधाम योजना में अनियोजित भूमि के नियोजन की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए टोटल स्टेशन सर्वे शुरू किया गया है। इसी के साथ ही इंद्रापुरम विस्तार योजना मे प्लोटेड डेवेलॉपमेंट हेतु आंतरिक विकास कार्य प्रारंभ किया गया है।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की प्राथमिकता में शामिल मधुबन-बापूधाम योजना के अंतर्गत पॉकेट-D में अनियोजित भूमि को नियोजित करने के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण के अभियंत्रण जोन-3 एवं भू-अधिग्रहण अनुभाग द्वारा टोटल स्टेशन सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही उक्त भूमि को नियोजित करते हुए बाह्य विकास कार्य भी प्रस्तावित किए जाएंगे। मधुबन-बापूधाम योजना प्राधिकरण की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं की जा रही है।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
इसके अतिरिक्त, प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉटेड डिवेलपमेंट हेतु आंतरिक विकास कार्यों को शुरू किए जाने पर उसका स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
गौरतलब है कि इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्लॉटेड डिवेलपमेंट का कार्य भी प्रारंभ कराया गया है। योजना के तहत आमजन को भूखंड नीलामी के माध्यम से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जाएगी।