Tuesday, May 20, 2025

ग्रेटर नोएडा में तीन जगह मुठभेड़, 25-25 हजार के दो इनामी समेत 7 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25-25 हजार रुपए के दो इनामी  समेत 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटी हूई स्कॉर्पियो, तमंचे और कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। तीनों मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 5 बदमाश घायल हुए है।
https://royalbulletin.in/police-had-beaten-the-student-in-sd-college-in-muzaffarnagar/339138
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए तीन मुठभेड़ में कुल 6 बदमाश पकड़े गए हैं। इनमें से दो 25-25 हजार रुपए के इनामी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 9 मई को चेरी काउंटी क्षेत्र से असलहा दिखाकर स्कॉर्पियो लूटी थी। इसके पहले 28 अप्रैल को एक व्यक्ति के गले से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूटी गई स्कॉर्पियो कार बरामद की है। दोनों बदमाश राहुल देव तथा रतन चोपडा अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और उन पर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, मुरादाबाद आदि में हत्या, लूट, डकैती, वाहन चोरी और चोन स्नैचिंग जैसे दर्जनों संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में 44 मुकदमें दर्ज हैं।
https://royalbulletin.in/students-narrowly-escape-the-high-tension-line-of-11-thousand-volts-in-shahpur-inter-college/339090
डीसीपी ने दूसरे मुठभेड़ के बारे में बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा चार मूर्ति चैक पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी कैप्सूल कट की तरफ से एक कार तेजी से आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो कार सवार द्वारा अचानक कार को पीछे मोड़कर भगाने लगे जिस पर बदमाश होने के शक के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा पीछा कर घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाश कार को सर्विस रोड से भगत मार्केट की तरफ भगाने लगे। बदमाशों द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनकी पहचान राजन सिंह तथा गौरव शर्मा के रुप में हुयी है। अभियुक्तों के कब्जे से हरियाणा से लूटी गयी एक कार 2 तंमचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि राजन सिंह 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। इन दोनों बदमाशों पर विभिन्न थानों में 19 मुकदमे दर्ज है।
https://royalbulletin.in/two-vicious-miscreants-injured-illegal-weapons-and-bikes-recovered-in-a-major-action-encounter-of-meerapur-police/339136
उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान डी मार्ट सर्विस रोड की तरफ भाग रहे एक कार का पीछा कर बदमाशों को घेरने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा कार से उतरकर निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने खाली जमीन की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान मोहित निवासी औरैया के रूप में हुयी है। पुलिस टीम द्वारा अन्य 2 बदमाश विराट व भवरराम को कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन तीनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमें दर्ज है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय