Friday, April 18, 2025

चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के रूस, चीन के साथ संबंध और गहरे होंगे – ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि अगर वह चुनाव जीत गए तो देश के रूस और चीन के साथ संबंध और गहरे होंगे।

ट्रम्प ने ब्लॉगर फारूक सरमद को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं नहीं जानता कि वे दुश्मन हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ अच्छे से रह पाएंगे। मुझे लगता है कि हम रूस के साथ अच्छे से रह पाएंगे। मैं चाहता हूं कि रूस यूक्रेन में बस जाए।”

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आगामी पांच नवंबर को होने वाले हैं। ट्रम्प इस पद के लिए मौजूदा उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से मुकाबला कर रहे हैं।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पहले कहा था कि ट्रम्प की यूक्रेनी संघर्ष को सुलझाने में मध्यस्थ बनने की तत्परता का आकलन करना जल्दबाजी होगी। उनको अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंत तक इंतजार करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :  गाजा में तुरंत खत्म हो युद्ध : इजरायल के भीतर उठी आवाज, पूर्व खुफिया अधिकारियों का नेतन्याहू को पत्र
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय