नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में मतदाताओं के नाम कटवाने को लेकर दिए जा रहे एप्लीकेशन पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात भी की।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि यह हमारी जानकारी में आया है कि दिल्ली के एनसीटी के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में, भाजपा ने पिछले छह हफ्तों में 11,018 मौजूदा मतदाताओं को हटाने के लिए इस आधार पर आवेदन भेजा है कि मतदाता या तो दूसरी जगह जा चुके हैं या उनकी मृत्यु हो चुकी है। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित आरओ और ईआरओ ने भाजपा के आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए 22 नवंबर को आदेश जारी किए हैं।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
जबकि, भाजपा द्वारा सौंपी गई इन सूचियों को वेबसाइट पर अपलोड किए बिना इन्हें संशोधित किया जा रहा है। केजरीवाल ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि 5 दिसंबर तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पिछले महीने में शाहदरा निर्वाचन क्षेत्र में वोट हटाने के लिए केवल 487 आवेदन दिखाए गए थे। इसका मतलब है कि बीजेपी द्वारा जमा किए गए 11,000 आवेदनों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किए बिना गुप्त रूप से संशोधित किया जा रहा है। बीजेपी द्वारा नाम हटाने की सिफारिश की गई इस सूची की सत्यता की जांच करने के लिए, आम आदमी पार्टी ने खुद जांच की और रैंडम 500 मतदाताओं के घर जाकर जानकारी जुटाई।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
इनमें से कई पते झुग्गी और अनधिकृत कॉलोनियों के थे, इसलिए उनका पता लगाना मुश्किल था। हालांकि, जांच किए गए 500 मतदाताओं में से, हमने पाया कि 372 मतदाता अभी भी निवास कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र के जरिए चुनाव आयोग से कहा है कि 11,000 से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भेजे गए सभी आवेदनों को शुरू से खारिज किया जाए। बीएलए के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए, जिन्होंने इन सूचियों को वेबसाइट पर डाले बिना 11,000 से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन को गुप्त रूप से स्वीकार कर लिया और आगे कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। ऐसी संभावना हो सकती है कि दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी बीएलए आयोग के सभी नियमों और आदेशों का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं के बड़े पैमाने पर नाम हटाने की कवायद में शामिल हो सकते हैं।
हम मांग करते हैं कि किसी भी बीएलए से प्राप्त मतदाता को हटाने की लिस्ट की तुरंत जांच की जाए और ऐसी लिस्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस तरह के अभ्यास में शामिल सभी बीएलए के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए अपने पत्र में लिखा है कि जनकपुरी में 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 4,874 वोट हटाने के लिए आवेदन दिया। तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2,435 वोट हटाने की अर्जी दाखिल की है।
पालम में 9 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 1,641 वोट हटाने की अर्जी दाखिल की है। राजौरी गार्डन में 6 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 571 वोट हटाने की अर्जी दाखिल की है। हरि नगर में 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 637 वोटों को हटाने के लिए आवेदन दिया है। इसी तरह करावल नगर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्त 2 कार्यकर्ताओं ने 3,260 और मुस्तफाबाद में भी भाजपा के पदाधिकारी ने 534 वोट हटाने की अर्जी दी है।