मेरठ। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरेली विवि की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। यह परीक्षा नौ जून को होगी।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छह जिलों में इस वर्ष केवल चार जिलों में ही इस परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके लिए चार जिलों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हापुड़ और बागपत में इस साल केंद्र नहीं बनाया है।
छात्र संख्या की बात करें तो इस वर्ष 20,200 अभ्यर्थी 47 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को आस-पास के जिलों में बने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।