गाजियाबाद। सोमवार की सुबह मेरठ रोड पर सिहानी चुंगी के पास प्लास्टिक दाने से कैप बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना पर कोतवाली फायर स्टेशन से चार गाडियां तत्काल मौके पर पहुंचे। फायर स्टेशन आफिसर (एफएसओ) कोतवाली खुद टीम को लीड करने मौके पर पहुंचे थे।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
दमकल कर्मियों ने छत के रास्ते पानी फेंककर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आसपास की फैक्ट्रियों तक नहीं पहुंच पाई और घटना बड़ी होने से बच गई। दीवान प्लास्ट में हुई घटना मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि आग की घटना पंजाब एक्सपेलर कंपाउंड में प्लॉट नंबर एक पर स्थित दीवान प्लास्ट कंपनी में हुई। यह फैक्ट्री लोहिया नगर में रहने वाले विशाल दीवान की है। फैक्ट्री में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर रखे प्लास्टिक दाने में आग लगी थी। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने फायर टेंडर से होज़पाईप निकालकर पाइप लाईन बिछाकर और लेडर लगाकर आग पर पानी फेंका गया। काफी समय में आग पर काबू पा लिया गया।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
सीएफओ ने बताया कि प्लास्टिक दाने में लगी आग काफी भड़क रही थी। आग पर काबू पाने में थोड़ी सी देरी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती थी। फायर यूनिट ने तत्परता दिखाते हुए काफी समय पर आग पर काबू पा लिया गया और आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।