मेरठ। दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम सुखविंदर सिंह शनिवार यानि आज मेरठ आएंगे। वो यहां सांसद अरुण गोविल के साथ बैठक कर मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण और नए डिजाइन पर चर्चा करेंगे। सर्किट हाउस में शाम तीन बजे उनकी बैठक होंगी। रेलवे के इंजीनियर भी इस दौरान रहेंगे।
मेरठ सिटी स्टेशन 252 करोड़ रुपये में आधुनिक बनना है। चार मंजिला स्टेशन पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं होगी। इसकी पूरी डीपीआर बन चुकी है। अब केवल निर्माण होना बाकी है। स्टेशन की थीम क्रांति घरा पर आराधित होगी। साथ ही हस्तिनापुर समेत तमाम एतिहासिक धरोहर को भी स्टेशन पर प्रदर्शित की जाएगी।