Monday, November 18, 2024

गाजियाबाद में चंद घंटे भी अपने फैसले पर नहीं टिक सकी बार एसोसिएशन, आज भी हड़ताल पर वकील

गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध 16 नवंबर को प्रदेश भर के बार एसोसिएशन की महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमें कई अहम फैसले पारित किए गए थे। इनमें एक फैसला ये भी था कि सोमवार से अधिवक्ता हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे और जिला जज की अदालत का बहिष्कार जारी रखें। महापंचायत में लिए गए इस फैसले का गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने विरोध किया। जिसके फलस्वरूप हड़ताल खत्म करने का फैसला बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने वापस ले लिया है। यानी अभी बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा हड़ताल जारी रखी जाएगी।

 

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

 

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद जिला जज की अदालत में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में 4 नवंबर से अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 16 नवंबर को बार एसोसिएशन गाजियाबाद में अधिवक्तागणों की महा पंचायत बुलाई गई थी। जिसके बाद बार के हित में कई प्रस्ताव पास किए गए थे।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 

 

जिसमें से एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें जिला जज न्यायालय का बहिष्कार करते हुए अन्य न्यायालयों में कार्य करने से संबंधित प्रस्ताव भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव से बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सदस्य खुश नहीं हैं। अत: हम इस प्रस्ताव को तुरंत वापिस लेने का निर्णय करते हैं। आंदोलन उसी प्रकार जारी रहेगा जैसे पहले चल रहा था। उन्होंने कहा कि आज सोमवार से सभी मांगे माने जाने तक पूर्व की तरह हड़ताल रहेगी। उन्होंने कहा कि अपनी बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मैं खड़ा हूं। पूर्व में पारित हुए प्रस्ताव में मेरी कोई दुर्भावना नहीं है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय