नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के तहत राज्य की सभी 288 सीटों पर बुधवार को मतदान हो रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत नागपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर दिया और इसे सभी नागरिकों का कर्तव्य बताया।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है और इस कर्तव्य को प्रत्येक नागरिक को निभाना चाहिए इसलिए मैं हमेशा पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करता हूं, इसके बाद बाकी काम बाद में करता हूं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए दिख रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी
प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार, शाइना एनसी, स्टार अक्षय कुमार समेत तमाम दिग्गजों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों की मानें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 9.63 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 4.97 पुरुष, 4.66 महिलाएं और 6031 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 12,43,192 है। 1,00,186 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है।
सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत और सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।