Sunday, February 23, 2025

मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद। न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद के बड़े उद्योगपति घराने के 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

 

सदर कोतवाली के मोहल्ला नई बस्ती फतेह उल्ला गंज निवासी अशफाक हुसेन पुत्र हाजी मंजूर ने न्यायालय को शिकायती पत्र सौंपकर कहा था कि उसने भतीजे सरताज नबी और भाई बाबू अहमद के साथ मिलकर आराजी गाटा संख्या 80 और 80 व कुल रकवा 1, 3440 नगर के कदीर तिराहा के गुलाम साबिर पुत्र हाजी अब्दुल क़दीर सैफी से 27 अप्रैल 2007 को 5 लाख 80 हजार रुपये में खरीदी थी। विकेता गुलाम साबिर द्वारा गवाहों के सामने कुल रकम लेकर एक इकरारनामा करा दिया गया था। आरोप है कि अब विकेता इस भूमि के अभिलेखों में हेराफेरी कर इसे अपना दर्शा रहे हैं।

 

 

आरोपित गुलाम साबिर, भाई राशिद हुसैन उर्फ शाहिद, शाकिर और फैज़ान रिज़वान की भूमि को किसी अन्य को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत में ये भी कहा गया है कि 7 अप्रैल को सभी लोग एक राय होकर जमीन पर पहुंच गए और अवैध रूप से उस पर निर्माण कार्य करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान जब उसने विरोध किया तो सभी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय