नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों ने स्कॉर्पियो कार, आईसर कैंटर के अलावा 11 बाइक चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर चोरी की घटना की रिर्पोट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोहन कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोटपुर कॉलोनी में उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि सोहन कुमार पुत्र रामचंद्र महतो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चोटपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल उनके घर से चोरी कर ली है।
मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अमित कुमार ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाराही मेला में दर्शन करने गए थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वह बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सलीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर-70 से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभय प्रताप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि अनुज कुमार यादव पुत्र जगत सिंह यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-12 में रहते हैं। उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो कार अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशांे ने कार चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 12 में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चोरों की तलाश की जा रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सी एंड सी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के अधिकारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र से चोरी कर ली है।
थाना ईकोटेक-प्रथम के प्रभारी ने बताया कि अनुपम शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल ईकोटेक-प्रथम थाना क्षेत्र में स्थित कंपनी के बाहर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि भूमेश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने होशियारपुर गांव के पास से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में अंकित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल बरौला गांव से चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष गोपाल शर्मा ने बताया कि आशुतोष सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर-77 में पार्क के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि सतनाम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर-76 के पास से चोरी कर ली है।
थाना बीटा-2 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों एक व्यक्ति का आईसर कैंटर चोरी कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संजीव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका आईसर कैंटर थाना बीटा 2 क्षेत्र के सेक्टर-31 में खड़ा था। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनका आईसर कैंटर चोरी कर लिया है।