Friday, May 9, 2025

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने कैब चालक से कार, नगदी व कीमती सामान लूटा

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र से चार बदमाशों ने एक व्यक्ति की कार, नकदी और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी

 

 

जानकारी के अनुसार थाने में जनवेश पाल पुत्र सतपाल ने शिकायत की है कि वह ओला उबर कैब चलाता है। पीड़ित  के अनुसार 19 नवंबर की रात को रवि नामक व्यक्ति ने रैपीडो एप पर उसकी कैब बुक की। कैब बल्लभगढ़ से ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गांव जानी थी। वह बताए गए लोकेशन पर रात 10 बजे पहुंचा। पीड़ित के अनुसार वहां पर दो लोग मिले तथा वे लोग गाड़ी में बैठ गए। दोनों व्यक्ति खैरपुर ग्रेटर नोएडा आए। वहां दो व्यक्ति और कैब में बैठ गए और कहीं और चलने के लिए कहा। ड्राइवर ने कहा कि उनकी कार में सीएनजी नहीं है तो उन्होंने कहा कि पास के पंप पर सीएनजी है। पीड़ित के अनुसार वहां पर वह सीएनजी भरवाने लगा। इसी बीच बदमाश उसकी कार लूटकर भाग गए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

 

 

पीड़ित के अनुसार उसकी कार में 25 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि रखा था। घटना की जानकारी पीड़ित ने  थाना ईकोटेक तीन पुलिस को दी। वहीं थाना ईकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सीएनजी पंप पर सीएनजी गैस भरवाते समय पीड़ित की कार बदमाश चोरी करके भाग गए। कार के अंदर उसकी नकदी और अन्य सामान रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बाबत अहम सुराग मिला है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय