Tuesday, May 20, 2025

सहारनपुर : हत्या के मामले के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने बीते दिनों  सुभाष पुत्र जुम्मा निवासी साबतवाली झबरेड़ा उत्तराखण्ड की हत्या के मामले में आज हत्यारोपी रवि पुत्र रंजीत निवासी ग्राम श्यामगढ़ी थाना कांधला जिला शामली को सहारनपुर के फुलवारी गार्डन दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से रक्तरंजित कपड़े व जूते बरामद हुए गए। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार रवि ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक पर हैल्पर का कार्य करता है।

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली मीनाक्षी स्वरुप- जल्द होंगी समस्याएं दूर !

 

 

 

21 फरवरी को उनका ट्रक जीएसटी विभाग ने पकड़ लिया था, जिसे जीएसटी कार्यालय के पीछे दिल्ली रोड पर खड़ा किया था। उसने उसी दिन रात्रि 8 बजे ठेके से शराब पी ली और जैसे ही वह फुलवारी गार्डन व संदीप ब्रेकर्स मवीकलां के सामने पहुंचा तो वहां एक व्यक्ति शराब के नशे में खड़ा होकर गालियां दे रहा था। उसने उसे भी गालियां दी जब उसने उसे समझाया तो वह नहीं माना। इसी बात पर उसने उसकी ईंटों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और वह उसके शव को छोड़कर भाग गया। हत्यारोपी रवि की गिरफ्तारी थाना सदर बाजार के पुलिस टीम ने आज  दिल्ली रोड से की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय