देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली के भायला खुर्द के 22 वर्षीय युवक अंकित पुत्र जोगिंदर उर्फ सुक्का को देवबंद पुलिस ने आज गांव निवासी 12 वर्षीय बालक अनमोल उर्फ प्रिंस की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
https://royalbulletin.in/work-to-eliminate-the-terror-of-monkeys-from-urban-areas-now-the-problem-of-stray-dogs-will-be-far-away-from-meenakshi/302563
बता दे कि गत 25 फरवरी को भायला खुर्द निवासी कंवरपाल पुत्र चरण सिंह ने देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि 24 फरवरी सांय से उसका बेटा प्रिंस गायब हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। देवबंद कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने पूरी तत्परता से इस मामले की जांच की। पुलिस ने बालक के शव को गांव के गन्ने के खेत से बरामद किया था। बालक निवस्त्र हालत में था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध अंकित वाल्मीकि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
गहराई से पूछताछ करने पर अंकित ने इस घटना में शामिल होना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।