मुजफ्फरनगर। जनपद के सर्कुलर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र स्थित प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल एवं सहयोग भारती फाउंडेशन की अध्यक्षा ममता चौधरी एवं पूनम मार्शल के नेतृत्व तथा विद्यालय की वार्डन प्रधानाचार्य बबीता शर्मा के व्यवस्था प्रबंधन के साथ विद्यालय में शिक्षा पा रही 101 बालिकाओं का पूजन किया।
दोनों संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों तथा विद्यालय की शिक्षकों ने परिसर में शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं के पैर धोए व चरण स्पर्श किए, उन बालिकाओं को मस्तिष्क पर चंदन टीका लगाया और कलम, पेन, रबड़, कटर, कॉपी आदि पाठ्य सामग्री तथा खाने के लिए मौसम के फल देकर सब के प्रति मंगल कामना की और बालिकाओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अनूठे कन्या पूजन कार्यक्रम में अशोक कुमार गुप्ता, शांता प्रकाश शास्त्री, मनोज कुमार चौधरी, हंसराज चावला, रजनीश, सुषमा सिंह, त्रिवेणी शर्मा, दीप्ति अग्रवाल, सृष्टि चौधरी, रेणुका, राखी गोयल, काजल जैन, गुरबचन सिंह, विनोद शर्मा, ममता शर्मा, कृष्णा कुमारी, डॉ मंजू रानी संदीप दास, एडवोकेट उमा चौधरी, डॉ रविंद्र कुमार वर्मा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर सहयोग भारती फाउंडेशन एवं जिला आचार्य कुल की ओर से विद्यालय को गमले सहित दो सुंदर फूलदार पौधे भेंट किए गए तथा मिष्ठान वितरण किया गया।
अपने संबोधन में विद्यालय परिसर की वार्डन प्रधानाचार्य बबीता शर्मा ने जिला आचार्य कुल एवं सहयोग भारती फाउंडेशन के सामाजिक और रचनात्मक सुंदर कार्यक्रमों पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सराहना की और गांधी विचारक होती लाल शर्मा एवं ममता चौधरी अध्यक्षा सहयोग भारती फाउंडेशन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे संगठन जनमानस की भलाई, राष्ट्रीय एकता बालक बालिकाओं के विकास और मानव मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। गायत्री मंत्र के उद्घोष तथा स्वस्ति वाचन और मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा।