मुज़फ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरे राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) के प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 7631 वोटों की बढ़त बना ली है।
तीसरे राउंड के परिणाम:
- रालोद (RLD): 3597 वोट
- समाजवादी पार्टी (SP): 2717 वोट
- आजाद समाज पार्टी (ASP): 1332 वोट
मिथलेश पाल की लगातार बढ़त से रालोद खेमे में उत्साह है। गिनती के अगले राउंड में यह देखना होगा कि यह बढ़त बरकरार रहती है या मुकाबला और कड़ा होता है।