Saturday, April 26, 2025

जम्मू-कश्मीर : आरक्षण विवाद पर हमीद कर्रा बोले, जातीय जनगणना के बाद कांग्रेस अपना स्टैंड करेगी क्लियर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आरक्षण विवाद को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने मंगलवार को कहा, जातीय जनगणना होने के बाद हम अपना स्टैंड क्लीयर करेंगे। जम्मू-कश्मीर में आरक्षण मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने आईएएनएस से कहा, पहले जाति आधारित जनगणना हो जाए, उसके बाद उसकी रिपोर्ट देखने को बाद ही हम अपना स्टैंड क्लीयर करेंगे। ऐसे में पहले जाति आधारित जनगणना होना बहुत जरूरी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर पर चल रहे विवाद और भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान पर माफी किसको मांगनी चाहिए, यह तो पूरी दुनिया जानती है। सभी को पता है कि अंबेडकर को लेकर किसने अपशब्द इस्तेमाल किए। जम्मू-कश्मीर में भी हमने अपनी मांग रखी है कि नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें। संसद का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद भी संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर का मुद्दा ठंडा नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता अमित शाह के तथाकथित विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के सांसदों ने कांग्रेस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। संविधान और अंबेडकर को लेकर संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस सांसदों ने एक दूसरी पार्टियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी हंगामे के बीच धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे। भाजपा ने राहुल गांधी पर इसका आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाया था। –आईएएनएस एससीएच/सीबीटी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय