नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत देश भर के पंद्रह करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है।
जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पिछले सत्तर साल में पेयजल को लेकर कोई काम नहीं किया गया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल जीवन मिशन लेकर आना पड़ा। जल जीवन मिशन में स्पष्ट है कि इस योजना को राज्य सरकार के द्वारा लागू किया जाता है और केंद्र सरकार द्वारा इसमें आर्थिक और तकनीकी सहायता दी जाती है।
पाटिल ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि दमन और द्वीप के सभी घरों को नल से जल मिल रहा है। हालांकि दमन द्वीप से निर्दलीय सांसद उमेशभाई पाटिल ने पूरक प्रश्न में कहा कि उनके राज्य में 90 फ़ीसदी घरों में नल से जल नहीं आता है सरकार को इसकी जाँच करानी चाहिए। इसके जवाब में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि वहाँ के सभी सरपंचों ने लिखित में दिया है कि सभी घरों में नल से जल आ रहा है इसलिए जाँच कराने की आवश्यकता नहीं है।