नयी दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार योजनायें और कार्यक्रम चलायें जा रहे हैं।
मांडविया ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि सरकार की रोजगार सृजन के लिए 15 योजनायें चल रही हैं। इनसे युवाओं को रोजगार मिल रहा है और नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और स्वनिधि योजना से लोगों को स्व रोजगार मिल रहा है। करोड़ों लोगों को आजीविका मिली है। रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री कहा कि पिछले 10 वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था का विकास हो रहा है, जिसका अर्थ है कि रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। सरकार के प्रयासों से बेरोजगारी की दर घट रही है।