मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी
अवगत कराना है कि वादी रिजवान पुत्र महराज निवासी गली नं0 03 मौहल्ला गुलजारे इब्राहिम ब्रहमपुरी मेरठ ने थाना में तहरीर दी कि शाम 18.00 बजे मेरी बहन घर पर अकेली थी। कासिम निवासी गुलिस्ता गार्डन हमारे घर पर आया और मेरी बहन को घर पर अकेली देखकर, मेरी बहन के कान के सोने के बुंदे एक मोबाईल रेडमी C67 और 5,000 रुपये छीनकर भाग गया। सूचना पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा टीम का गठन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी पुलिस के द्वारा 24 घण्टे से भी कम समय का घटना का सफल अनावरण व लूटे गये माल की बरामदगी कर ली। अभियुक्त कासिम सैफी पुत्र आरिफ निवासी गुलिस्ता गार्डन निकट नूर मस्जिद थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ को लूटा गया मोबाईल रियलमी रंग काला व 1150 रूपये नगद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।