Saturday, May 10, 2025

मेरठ पुलिस लाइन में मासिक समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश 

मेरठ। आज जनपद मेऱठ के रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में SJPU & AHT की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मासिक समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र, किशोर न्याय अधिनियम 2015 व पाक्सो एक्ट का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा। इसके अलावा सूचना 24 घन्टे के अन्दर बाल कल्याण समिति को भेजना, अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास अभियान, मिशन वात्सल्य पोर्टल पर गुमशुदगी एवं बरामदगी की सूचना फीडिंग करने के निर्देश दिए।

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

एसएसपी ने अवैध भर्ती एजेंट के खिलाफ जारी एसओपी के अनुपालन हेतु, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह के सम्बन्ध में जागरूकता व रेस्क्यू अभियान व कार्यवाही, पाक्सो एक्ट के प्रकरणो में सी0 डब्ल्यू0सी0 के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी व उपस्थित मुन्शीगण को निर्देशित किया।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी

अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, बालश्रम और भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी की रोकथाम और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और विवेचक के समक्ष आ रही समस्या व उनके निस्तारण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में एएलसी श्रम विभाग स्कंद कुमार, बाल कल्याण समिति सदस्य  जय प्रकाश आर्य, उपकारापाल श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, मानव सेवा संस्थान, श्रम विभाग, आरपीएफ, यूनिसेफ, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग अन्य सम्बन्धित संस्थानो के प्रभारी/सदस्य, समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी व थाना AHT से  प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड मय समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय