मुंबई। महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद कुल 288 विधायकों वाली विधानसभा में 21 महिला विधायक चुनीं गईं हैं। जबकि इस बार कुल 363 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से एनडीए गठबंधन और महाविकास आघाड़ी ने 30-30 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था, बाकी अन्य के रूप में अपनी तकदीर आजमा रहीं थीं। यह जानकारी चुनाव आयोग के आंकड़ों से मिली है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य से कुल 363 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। इस चुनाव में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की ओर से 30 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया गया था। इनमें भाजपा-18, शिंदे शिवसेना-8, अजित पवार-4 विजई हुई हैं। इनमें 12 उम्मीदवार मौजूदा विधायक थीं।
चुनी गई महिला विधायकों में से 14 महिलाएं भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं, जिनमें से 10 महिला उम्मीदवार पहले से ही विधायक थीं जो फिर से विधायक बनीं हैं, जबकि चार इस विधानसभा में नए सिरे से चुनी गई हैं। इस तरह भाजपा के टिकट पर चुनी गई महिला उम्मीदवारों में विधायक बनीं महिला उम्मीदवारों में श्वेता महाले ,मेघना बोर्डिकर , देवयानी फरांदे, सीमा हिरे ,मंदा म्हात्रे, मनीषा चौधरी, विद्या ठाकुर, माधुरी मिसाल, मोनिका राजले , नमिता मुंदड़ा,श्रीजया चव्हाण, सुलभा गायकवाड, स्नेहा पंडित और अनुराधा चव्हाण शामिल हैं। इसी तरह शिवसेना शिंदे समूह के संजूला गावित, संजना जाधव, राकांपा एपी की सुलभा खोडके, सरोज अहिरे, सना मलिक और अदिति तटकरे और ज्योति गायकवाड़ कांग्रेस के टिकट पर चुनी गई हैं।