शिमला। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बजरंग दल शिमला की ओर से रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 501 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई और धर्म, बहन-बेटियों की सुरक्षा और गायों की रक्षा के लिए जीवन भर समर्पित रहने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक, प्रांत मंत्री तुषार डोगरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील, प्रांत कोषाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, प्रांत सह सेवा प्रमुख विजयेंद्र पाल सिंह और जिला अध्यक्ष व जिला संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता की तस्वीर के समक्ष की।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक ने युवाओं से समाज में भेदभाव मिटाने और समरसता स्थापित करने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीयता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के कई प्रेरणादायक तरीके बताए।
राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि विहिप और बजरंग दल हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा और पुनर्स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा किअयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा हो चुका है। अब धर्मांतरण पर रोक लगाना और धर्मांतरित हिंदुओं की घर वापसी सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।
दौनेरिया ने बताया कि बजरंग दल ने अब तक 88 लाख गायों को कटने से बचाया है और 550 से अधिक गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं को छत्रपति शिवाजी जैसा पराक्रम दिखाने का आह्वान किया।
प्रांत मंत्री तुषार डोगरा ने बताया कि बजरंग दल की स्थापना 1984 में संतों के सान्निध्य में हुई थी। उन्होंने बजरंग दल के उद्देश्यों और प्रदेशभर में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। डोगरा ने कहा कि दे में जब-जब विरोधी ताकतें हावी हुईं, बजरंग दल ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान तुषार डोगरा ने संकल्प पढ़कर सभी युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। युवाओं ने धर्म, समाज, बहन-बेटियों और गायों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहने का वचन दिया।