Tuesday, December 24, 2024

यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने नोएडा में की आत्महत्या, जांच में जुटी स्थानीय पुलिस

नोएडा। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने मानसिक तनाव में आकर नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश-टाउन इंपिरियल कोर्ट के 29वीं  मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के चलते परिवार सहित सोसायटी में लोग शोकाकुल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम

 

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश-टाउन इंपिरियल कोर्ट में रहने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने 29वीं  मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी।

 

 

 

यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी शिश टाउन सोसाइटी में रहने वाली रिधा मुस्तफा पुत्री मोहम्मद मुस्तफा उम्र 24 वर्ष ने मानसिक तनाव में आकर अपनी सोसायटी के 29वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से ऊपर से नीचे छलांग लगा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर

 

बताया जाता है कि मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने इसी वर्ष जून माह में बीआरस ले लिया था। मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं। वह मायावती सरकार में राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद काफी चर्चाओं में आए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय