Thursday, December 5, 2024

यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है जिनमे मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा भी शामिल है जिन्हे गृह सचिव बनाया गया है। अलीगढ के डीआईजी कलानिधि नैथानी को मेरठ में डीआईजी नियुक्त किया गया है।

नई मंडी की फर्म चतरसेन अनिल कुमार के जीएसटी में मिला करोड़ों का अंतर, नोटिस हुआ जारी,मामला तूल पकड़ा

स्थानांतरित अधिकारियों में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।  इस फेरबदल के तहत अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है।

जीएसटी राजस्‍व संग्रह नवंबर में 8.5 फीसदी बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये के पार

गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है,उन्हें सचिव गृह बनाया गया है। आईजी बस्ती  आरके भारद्वाज को  पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और आकाश कुलहरी को आईजी लोक शिकायत बनाया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बीजेपी की चेयरमैन के पति से मांगी गई 10 करोड़ की रंगदारी

आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है।

दिसंबर के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी में कोई बदलाव नहीं

गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी बनाकर भेजा गया है।

हैदराबाद में कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना ने की आत्महत्या, घर में लटकता मिला शव

डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है, इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो तत्काल अपनी नवीन तैनाती का कार्यभार संभाल लें.

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय