Thursday, December 5, 2024

यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज भोपाल में, कौशल विकास की गतिविधियों का करेंगे अध्ययन

भोपाल। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल आज (सोमवार को) मध्य प्रदेश में चल रही कौशल विकास की गतिविधियों का अध्ययन के लिए भोपाल के प्रवास पर आ रहे हैं।

नई मंडी की फर्म चतरसेन अनिल कुमार के जीएसटी में मिला करोड़ों का अंतर, नोटिस हुआ जारी,मामला तूल पकड़ा

मंत्री अग्रवाल अपनी टीम के साथ यहां एडीबी परियोजना से तैयार विश्वस्तरीय ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण करेंगे और मध्य प्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में चल रही योजनाओं एवं नवाचारों के बारे में जानकारी लेंगे।

दिसंबर के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी में कोई बदलाव नहीं

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल भोपाल के संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में मंत्री अग्रवाल का स्वागत करेंगे। मंत्री अग्रवाल प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। परियोजना और संस्था के अधिकारियों द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं और नवाचारों पर प्रस्तुति दी जाएगी।

मुरादाबाद में महिला सिपाही के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटकर किया घायल

दोपहर 12:30 बजे मंत्री अग्रवाल भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन केंद्र (KBTICC) के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री अग्रवाल का यह दौरा मध्य प्रदेश के कौशल विकास प्रयासों को जानने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे दोनों राज्य में कौशल और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिल सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय