नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे तीन बदमाश जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न मोबाइल फोन, नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 पुलिस बीती रात को जयपुरिया चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। उसकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर गिर गई। पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाता हुआ भागने लगा।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली कुमार गुप्ता पुत्र विनोद कुमार निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने लूटपाट और चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।
वहीं थाना फेस-3 पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। थाना फेस-3 पुलिस परथला के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इमरान उर्फ चाचा पुत्र करामात निवासी जनपद अमरोहा के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, मोटरसाइकिल बरामद किया है। बरामद मोटरसाइकिल थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में लूटपाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा थाना सूरजपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रिदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सूरज पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से चोरी करके बेचे गए सामान से इकट्ठी की गई 40 हजार रुपए की नकदी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।