मेरठ। मेरठ में तैनात रहे आईजी नचिकेता झा का तबादला हो गया है। नचिकेता झा को सचिव गृह बनाया गया है। नचिकेता झा के स्थान पर मेरठ में कलानिधि नैथानी को नया डीआईजी बनाया गया है।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर
2003 बैच के आईपीएस नचिकेता झा मेरठ में 14 मार्च 2023 में आईजी बनाए गए थे। वे लंबे समय तक मेरठ में रहे। अपनी कार्यशैली के लिए जाने वाले नचिकेता झा ने कई मौकों पर अपनी सूचबूझ से संवेदनशील मसलों को हल किया। आईपीएस नचिकेता झा लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहे और इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी डायरेक्टर भी रहे हैं।
भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश
2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को मेरठ रेंज का डीआईजी बनाया गया है। कलानिधि नैथानी की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। कलानिधि नैथानी को योगी सरकार में सबसे भरोसेमंद आईपीएस अफसरों में गिना जाता है। उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी बताया जाता है।