Thursday, December 19, 2024

मेरठ में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश कार्यालय श्रद्धापुरी फेज-1, कंकरखेडा, मेरठ पर जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह में सैंकड़ों की तादाद में जाट समाज के लोग पहुँचे। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश की तरफ़ से उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी को किसान का प्रतीक चिह्न हल व गन्ना भेंट किया जाट संसद हरियाणा की तरफ़ से गद्दा भेंट की और जाट संसद राजस्थान की तरफ़ से जाट समाज की आन बान शान एक सौ पच्चीस फ़ीट की पगड़ी भेंट की।

 

 

मंत्री कपिल देव ने मीनाक्षी व गौरव स्वरूप संग बनाई शहर के विकास की रणनीति, सफाई के भी दिए निर्देश

 

स्वागत समारोह में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 सालों में पहली दफ़ा जम्मू-कश्मीर में जाट का बेटा उप-मुख्यमंत्री बना है जो जाट समाज के लिए गौरव की बात है। पुरे देश में ख़त्म होते जाट राजनीतिक नेतृत्व को जम्मू-कश्मीर में सुरेंद्र चौधरी के उप-मुख्यमंत्री बनने से जाट समाज में एक बार फिर से जोश उत्साह पैदा हुआ है। सुरेंद्र चौधरी गाँव ग़रीबी से निकलकर सामाजिक भाईचारे के सहयोग से उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचे हैं सभी जाट नेताओं को भी गाँव देहात की रूमानियत से जुड़े रहना चाहिए इस से बड़ी ताक़त कुछ भी नहीं है।

 

मुज़फ्फरनगर में डीसीएम की टक्कर लगने से 2 दोस्तों की मौत, बाइक से दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे !

 

जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि जाट बिरादरी में पैदा हुआ और इस बिरादरी ने पुरी दुनिया का पेट पालने का काम किया। आज के युवाओं को सामाजिक भाईचारे की ताक़त को समझना चाहिए और 36 क़ौम के सहयोग से राजनीति करना चाहिए। मैं सभी जाट भाइयों को जम्मू कश्मीर में व्यापार व बिज़नेस के लिए आमंत्रित करता हूँ आइये और दिल खोलकर जमूहरियत के लिए जम्मू कश्मीर में आकर व्यापार करें जिससे देश का विकास होगा जम्मू कश्मीर की आवाम आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए हुए बैठी हैं।

 

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर

 

जम्मू कश्मीर की सरकार पुरी दुनिया के लिए पर्यटन व व्यापार के लिए बहुत बड़े स्तर पर काम कर रही है।
अभिनंदन समारोह में राष्ट्रीय प्रतिनिधि उदयवीर श्योराण, मदन सिंह फंडन, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश अध्यक्ष मनु चौधरी दाँतल, राष्ट्रीय प्रतिनिधि अचला सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विवेक चहल सोनी भैय्या, मनोज चहल, प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश सिरोही जैलदार और भवानी सिंह किरमारा सहित राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय