बुढ़ाना। पुलिस ने दो बाइक चोरो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा और चोरी की नौ बाइक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि चैंकिग के दौरान बाइक सवार दो आरोपितों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक पकड़ी गई। दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार किया।
शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली
पकड़े गए आरोपित कादिर पुत्र बाबू कुरैशी निवासी निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद व सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी तेली निवासी टंकी के सामने पुलिस चौकी के पास अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के है।
मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण
बताया कि वह नाजिम मलिक के साथ मिलकर बाइक चोरी कर बेचने का कार्य करते है। उनकी निशानदेही पर गांव विज्ञाना की ओर खन्डरनुमा स्थान पर एकत्रित की गई आठ बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों का चालान कर दिया। उनके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।