Saturday, December 14, 2024

मुरादाबाद के जेल अधीक्षक निलंबित, सपा नेताओं की जेल में संभल हिंसा के बंदियों से करा दी थी मुलाकात

संभल। जनपद में हिंसा के आरोपितों से सपा नेताओं को मुलाकात के मामले में शासन ने शुक्रवार को मुरादाबाद जेल अधीक्षक पीपी सिंह को निलंबित कर दिया है।

कादिर राणा के बेटे के साथ जीएसटी अफसरों व पुलिस ने की मार पिटाई, हाथ की दो उंगलियां टूटी, जज ने दिए जांच के आदेश

जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर को लेकर कोर्ट के आदेश पर बीते नवम्बर माह में टीम सर्वेक्षण करने गई थी। इस दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई थी। इस घटना पर योगी सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया तो विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी रही। इस दौरान कई राजनैतिक नेता संभल जाकर पीड़ितो से मिलने की मांग कर रहे थे।

शामली में गौशाला मिली बदहाल, सीडीओ को न मिला हरा चारा, न मिला पानी, कई अफसरों पर गिरेगी गाज

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जेल में आरोपितों से मिलने पहुंचा था। शासन ने इस मामले को गंभीरता से ले लिया। डीजी जेल के निर्देश पर डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने जेल पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच की। इसमें पाया गया कि मुलाकात कराने में जेल नियमों का पालन नहीं किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा

जांच में वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह की लापरवाही सामने आई। इस पर जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा गया था अब उन्हें भी निलंबित कर दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय