Monday, December 16, 2024

जंगपुरा के सपनों को साकार करना लक्ष्य – मनीष सिसोदिया 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पूरी पार्टी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

 

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदले जाने के बाद जंगपुरा इलाके में चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। अब उन्होंने अपना कार्यालय खोलकर उसे जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र बताया। मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पूजा-पाठ करके इस केंद्र का उद्घाटन किया। अब यहीं से मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए रणनीति बनाएंगे और चुनाव प्रचार करेंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में सगी बुआ ने कराई थी अपने इकलौते भतीजे की हत्या, 100 बीघा ज़मीन पर थी नज़र !

मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज जंगपुरा में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यह सिर्फ एक कार्यालय नहीं, बल्कि जंगपुरा के भविष्य के सपनों को साकार करने का केंद्र होगा। यहां से हर बच्चे को शानदार शिक्षा सुनिश्चित करने, हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने और हर नागरिक को एक सुरक्षित, स्वच्छ और प्रगतिशील जंगपुरा देने की दिशा में काम होगा। यह कार्यालय उस सोच का प्रतीक है, जहां हर जंगपुरावासी अपनी उम्मीदें और सपने लेकर आ सके।

 

 

प्रस‍िद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में निधन, सैन फ्रांसिस्को में चल रहा था इलाज

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह सफर जंगपुरा को विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का है।” गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी सीटों पर ज्यादातर प्रत्याशियों को बदल दिया है। साथ ही दूसरी पार्टी से आने वाले उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज सीट को भी बदलकर उन्हें जंगपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने इस बार चुनाव से पहले एक सर्वे कराया था। जिसके मुताबिक उन्होंने इस बार कई सीटों पर प्रत्याशियों में फेरबदल किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय