नोएडा। नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में नये वर्ष के प्रथम रविवार को वृहद विधिक साक्षरता व सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्व नगर के 43 विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाकर उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
मुज़फ्फरनगर में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, महिलाओं समेत आधा दर्जन घायल
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में जनपद की जनता के विधिक सशक्तिकरण एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 5 जनवरी 2025 को पंचशील बालक इंटर कॉलेज में वृहद विधिक साक्षरता व सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
शिविर की तैयारियों को लेकर आज जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के निर्देश पर अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ऋचा उपाध्याय ने अपने कार्यालय कक्ष में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तैयारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता व सेवा शिविर में जनपद के 43 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इसीलिए संबंधित विभागों के अधिकारी शिविर को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विभागों की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करते हुए अधिक से अधिक जनसहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले साक्षरता शिविर में सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाकर उनका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आयोजित होने वाले शिविर में अपने-अपने विभागों में मेगा शिविर के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
बैठक में अपर जिला जज अधिकारियों को बताया कि विधिक साक्षरता शिविर में नाल्सा की प्रचलित योजनाओं जैसे श्रम, बच्चों, ट्रांसजेंडर, कैदी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, वरिष्ठ नागरिक, भिखारी व बेघर, यातायात सुरक्षा व दुर्घटना एवं महामारी आदि के पीड़ितों के लिए विधिक, प्रशासनिक में शासकीय कार्यक्रमों की सूचना दी जाएगी। साथ ही शिविर में शासन एवं प्रशासन द्वारा संचालित आरोग्य व गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामान्य बीमा, असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों का बीमा, किसान बीमा योजना, रक्तदान के स्वयंसेवकों की इच्छुक स्वीकृति (चलता फिरता रक्त बैंक), मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों का चिन्हांकन भी किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आयोजित होने वाले शिविर में सभी विभाग अपने-अपने विभागों के लाभार्थियों को भी आमंत्रित करें, ताकि वह शिविर में आने वाले अन्य लोगों को भी प्रेरित कर सकें की किस प्रकार उपरोक्त योजनाओं से वह लाभान्वित हुए हैं और उनका क्या-क्या सुविधा प्राप्त हो रही हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।