गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में 11 दिसंबर को युवती के आत्मदाह के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिल्ली के शाहदरा निवासी फराज अथर को गिरफ्तार कर लिया। आत्मदाह करने से पहले युवती ने फराज को 120 बार कॉल की। लेकिन फराज ने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद युवती ने वॉइस रिकॉर्डिंग भेज कर कहा कि मेरे पास अब कोई चारा नहीं है।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
मेरी गलती थी कि मैं तुम पर भरोसा किया और तुमने मुझे धोखा दिया…. इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।
इसके बावजूद भी फराज ने पलट कर युवती को कोई जवाब नहीं दिया। जांच में पता चला है कि 5 दिसंबर को युवती और फराज की शादी तय हुई थी। नवंबर में ही दोनों की सगाई भी नामचीन होटल में हुई थी इसमें दोनों के परिवार के लोग शामिल हुए थे। छानबीन में सामने आया है कि वह चार माह की गर्भवती थी। सभी तैयारी होने के बाद शादी से मना करने पर ही युवती तनाव में आ गई और उसने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया।
युवती के पिता की संपत्ति पर थी आरोपी फराज की नजर
फराज अथर की निगाह युवती के पिता के नाम 20 करोड़ की संपत्ति पर थी। युवती को अपने वश में करने के लिए वह दो साल से युवती को ड्रग्स देने लगा था। पुलिस को युवती के कमरे से कुरान, हदीस और युवती की डायरी मिली है। जिसमें धर्मांतरण से लेकर नमाज पढ़ने और मुस्लिम रीति-रिवाज के बारे में जानकारी दी गई है। डीसीपी नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती और फराज की मुलाकात करीब 5 साल पहले दोस्त की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों के नंबर आदान-प्रदान हो गए। दोनों बातचीत करने लगे। नजदीकी बढ़ गई तो फराज ने युवती से शादी करने की बात कही।