मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर ने कहा कि किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है, आए दिन किसानों व आमजन का शोषण किया जा रहा है।
विक्की गोस्वामी और ड्रग्स केस पर क्या बोलीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी?
उन्होंने कहा कि गांव निर्माणा में पिछले कई वर्षों से तालाब का पानी एक नाले से निकलता था, ग्राम प्रधान द्वारा उसको बंद कर किसानों के घरों के सामने से निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों में भारी रोष है, उस पर रोक लगाई जाए।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर संसद की जेपीसी के नामों का ऐलान, प्रियंका गांधी, अनुराग ठाकुर भी शामिल
गांव भंडूरा में विद्युत विभाग की प्राइवेट लाइन किसानों के खेत के ऊपर से निकाली जा रही है, उस पर भी रोक लगाई जाए। मौके पर पहुंची एसडीम सदर निकिता शर्मा व तहसीलदार को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी क्यों कर रहे अमित शाह को सपोर्ट ? उन्हें कैबिनेट से हटाया जाए – मल्लिकार्जुन खड़गे
इस मौके पर युवा जिला प्रवक्ता चंदन त्यागी, जिला प्रवक्ता हसीर भंडूरा, जिला सचिव मोनू धीमान, फिरोज छपरा, अरुण कश्यप, मुकेश गुज्जर, सलमान सलमानी अन्य उपस्थित रहे।