Friday, March 28, 2025

कोरोना के सक्रिय मामलों में मामूली बढ़त

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 78 बढ़कर 2335 हो गयी है।

देश में पिछले 24 घंटों में 6,343 कोविड टीकाकरण किया गया और अब तक कुल 220 करोड़ 63 लाख 94 हजार 232 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 161 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसी अवधि में राजस्थान में एक मरीज की मौत हुयी है।

केरल में सबसे अधिक 22 सक्रिय मामले बढ़े हैं, महाराष्ट्र में 13, हिमाचल प्रदेश में दस, पंजाब में नौ, दिल्ली में छह, तमिलनाडु और तेलंगाना में पांच-पांच, ओडिशा में तीन, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, मिजोरम और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में क्रमशः एक-एक मामला सामने आया है।

विस्तृत आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दर्ज मामलों की संख्या चार करोड़ 46 लाख 86 हजार 611 और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या चार करोड़ 41 लाख 53 हजार 504 है जबकि मृतकों की संख्या 5,30,772 हो गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय