नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष और कांग्रेस के बीच जारी विवाद ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण के वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) ने उन्हें नोटिस भेजा।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से भेजे गए नोटिस में दावा किया गया है कि वीडियो सामग्री भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती है। इस पर ‘एक्स’ ने कांग्रेस नेताओं को वीडियो हटाने का निर्देश दिया है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
वीडियो में अमित शाह संविधान पर बहस करते हुए डॉ. बी.आर. अंबेडकर पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसे कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अंबेडकर का अपमान बताया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शाह के बयान से संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृह मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग की गई है। संसद में इसे लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।