Sunday, February 23, 2025

मेरठ में बाल उगाने की दवाई के नाम पर लाखों की ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में लोगों को लाइन लगवाकर गंजे करवाकर उनके सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले तीन आरोपियों मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला सलमान, इमरान और समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिजनौर, दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में लोगों को झांसे में लेकर दवाई बेचकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

 

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन

 

पूछताछ के बाद पुलिस ने थाने से ही आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। खास बात यह है कि एक आरोपी खुद गंजा है। ऐसे में सवाल है कि जब वह खुद गंजा है तो दूसरों के बाल कैसे उगा सकता है। दवा लगवाने वाले कई लोगों को एलर्जी भी हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट समर काॅलोनी में कुछ दिन पहले कैंप लगाया था। जिसमें गंजे लोगों के बाल उगाने का दावा किया गया था। दवा लगवाने के लिए यहां लोगों की भीड़ लग गई थी और यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई थी। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोपियों ने यहां दवा लगवाने आए बड़ी संख्या मेें लोगों को पहले पूरी तरह गंजा होकर आने के लिए कहा।

 

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया

 

इससे भीषण सर्दी में दवा लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पूरी तरह गंजे होकर आए और दवा लगवाई। इससे कई लोगों के सिर पर एलर्जी भी हो गई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम भी जांच कर रही थी।
आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कई शहरों में कैंप लगा चुके हैं। आरोपी लोगों से तीन सौ रुपये दवा के वसूलते हैं और बीस रुपये दवा लगाने के लेकर ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने से जमानत पर सशर्त छोड़ा है। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित शादाब की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जल्द ही मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय