गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने एसओ निवाड़ी गजेंद्र सिंह भाटी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसओ निवाड़ी पर मंगलवार को गंगनहर किनारे सूटकेस में मिले बच्चे के शव के मामले में गाज गिरी है। दो दिन तक बच्चे के शव की शिनाख्त न होने पर बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर ने यह एक्शन लिया है।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
भोजपुर थाना प्रभारी प्रभुदयाल को निवाड़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही वेव सिटी थाने में तैनात अंकित कुमार को भोजपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने निवाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है। गंगनहर पुलिस चौकी के पास मिला था शव मंगलवार दोपहर गंगनहर पटरी पर पुलिस चौकी से करीब 400 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में एक लाल रंग का सूटकेस बरामद हुआ था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सूटकेस से छह साल के बच्चे का शव बरामद किया था।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
बच्चे के लेफ्ट हाथ में प्लास्टर लगा था तो गर्दन पर मिले निशान से पुलिस ने इसे गला दबाकर हत्या का मामला माना था। बच्चे ने लाल रंग का फुल स्वेटर और काली पैंट पहनी हुई थी। दो दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस चौकी के पास से शव बरामद होने पर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
शिनाख्त के लिए छह टीमें गठित एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बच्चे की शिनाख्त के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। अब तक पुलिस करीब दो सौ सीसीटीवी खंगालने के बाद भी खाली हाथ है। बच्चे के हाथ पर प्लास्टर लगा होने के कारण पुलिस गाजियाबाद और मेरठ के डाक्टरों से भी मामले में कोई क्लू मिलने की उम्मीद कर रही है। आईएमए के साथ शव की फोटो शेयर करके मदद करने की अपील की गई है।