Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- किए बंपर तबादले,देखें किसको कहा भेजा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल शामिल हैं।

एसएसपी ने तबादलों के आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह तबादले जिले की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपने नए पदों पर जल्द से जल्द योगदान देने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाइन, प्रदीप कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना नईमंडी, हरेन्द्र सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना भोपा, लोकेन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना सिखेडा, नेमचंद को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना पुरकाजी, अनुराग गौतम को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना चरथावल, राजीव कुमार को प्रभारी सर्विलांस सेल, सनुज यादव को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना रामराज, ब्रजेश कुमार शर्मा को सीओ खतौली आफिस, राजेश सिंह को सीओ भोपा आफिस, अनिल कुमार को सीओ बुढाना आफिस, मुकेश गौतम को सीओ फुगाना आफिस बनाया गया है।

मुकेश कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना बुढाना, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र तोमर को एसएसआई थाना सिविल लाइन, तपन जयंत को एसएसआई थाना मीरांपुर, अनिल राघव को एसएसआई थाना भोपा, आदेश यादव को एसएसआई थाना भौराकलां, शिवनंदन शर्मा को एसएसआई थाना छपार, एसआई के. प्रसाद को एसएसआई थाना चरथावल, धर्मवीर कर्दम को प्रभारी चैकी भैंसी, रामसिंह को थाना छपार, रवि कुमार को प्रभारी चौकी बीआईटी, सतेन्द्र सिंह को थाना तितावी, कोमल कुंतल को थाना भोपा, पवन दीप शर्मा को चुनाव सेल से सम्बद्ध किया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय