Tuesday, April 22, 2025

जब तक महिलाएं शिक्षित व आत्मनिर्भर नहीं बनेंगी, तब तक राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं-डा. सुनीता बालियान

मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के गांव लखान में महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टर सुनीता बालियान अतिथि के रूप में उपस्थित रही तथा बैठक को संबोधित किया। महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

डॉक्टर बालियान ने कहा कि जब तक महिलाएं शिक्षित एवं आत्मनिर्भर नहीं बनेगी, तब तक किसी भी राष्ट्र की पूर्ण उन्नति संभव नहीं है। डॉक्टर बालियान ने कहा कि  जब से मोदी की सरकार बनी है, तब से शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की भी महिलाएं निरंतर आत्मनिर्भर बन रही है, तत्पश्चात नई मंडी में व्यापार मंडल के सदस्यगणों नरेश मित्तल, संदीप सिंघल, नितिन सिंघल एवं विवेक गोयल इत्यादि द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण मेले का जो पिछले कई दिनों से चल रहा था, उसका आज समापन किया गया।

समापन के अवसर पर डॉक्टर सुनीता बालियान मुख्य अतिथि एवं नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही।  मेले में स्वयं सहायता समूह की जिन बहनों द्वारा अपने स्वनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई उन महिलाओं को आज दोनों अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

[irp cats=”24”]

डॉक्टर सुनीता बालियान एवं मीनाक्षी स्वरूप दोनो ने संयुक्त रूप से कहा कि आज  देश में प्रदेश में सरकारों द्वारा जितनी भी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही है, आज उन्ही योजनाओं का यह परिणाम है, महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रयोग कर अपने रोजगारों को स्थापित कर रही हैं, पिछली सरकारों में ऐसी कोई भी योजना महिलाओं के लिए नहीं थी जिससे मैं आत्मनिर्भर बन सके परंतु आज मोदी द्वारा उद्यमिता को प्रोत्साहन देकर नागरिकों को अपने स्वयं के छोटे-छोटे स्टार्टअप शुरू कर आत्मनिर्भर बने को पूर्ण रूप से प्रोत्साहन दे रही है, जिसका हम धन्यवाद करते हैं, ऐसी सरकारों के जिन्होंने महिलाओं की वेदना एवं पीड़ा को समझा एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु हर संभव योजना को संचालित किया आज वर्तमान समय में मोदी की योजना के कारण ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपनी घर गृहस्थी को चला रही हैं।

इसी कड़ी में मेले के आयोजकगण नरेश मित्तल एवं संदीप सिंघल ने भी संयुक्त रूप से कहा कि मोदी-योगी के राज में हर वर्ग के लिए चाहे वह व्यापारी हो या महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना हो या सुरक्षा का विषय हो, हर क्षेत्र में सरकार ने बहुत ही सराहनीय काम किए हैं। कार्यक्रम में अंजली चौधरी, सरिता गौड़, नरेश मित्तल, संदीप सिंघल, नितिन सिंगला, विवेक गोयल, डॉ कैलाश अरोड़ा, मनीष सिंघल, संदीप आयरन, गरिमा सिंगल, शिखा गर्ग, रश्मि सिंगल, हेमलता सिंघल इत्यादि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय