मुजफ्फरनगर। शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में क्रांति सेना की महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ सामूहिक उपवास किया।
महिला क्रांति सेना महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि आज क्रांति सेना की महिला मोर्चा की 50 महिलाओं ने सामूहिक उपवास रखकर केंद्र सरकार को जगाने का काम किया है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है जो सरकार बना सकती है तो वह सरकार गिरा सकती हैं। उन्होंने कहा कि दाल, चीनी, सिलेंडर और पानी का बिल बढ़ा दिया है। कहा कि बिजली के दाम भी बढ़ा दिए हैं जिसकी वजह से घरेलू महिलाएं परेशान हैं।
दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ सामूहिक उपवास शाम 4 बजे समाप्त हुआ। उसके बाद घंटे घड़ियाल बजाकर सरकार की बुद्धि ठीक करने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई। केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दें और उन्हें बताएं कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि महिलाएं कहां से अपने बच्चों को पढ़ाएं और कहां से खाना खिलाए क्या करें।
पूनम चौधरी ने बजट महिलाओं के विरोध में बताया मैंने कहा कि मिडिल क्लास तो और भी पीछे चले गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा मध्यवर्गीय परिवारों का केंद्र सरकार ने नाश कर दिया है बजट में हम महिलाओं को कोई बढ़ोतरी नहीं दी गई है कोई लाभ नहीं हुआ उन्होंने कहा कि जो उद्योगपति है उन्हें बजट से लाभ होगा और वह अपना उद्योग चला रहे हैं उन्हें टैक्स में छूट भी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट बीजेपी के नेता और पूंजीपतियों के लिए अच्छा है बीजेपी की पार्टी पूंजीपतियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारी तो सभी गरीब महिलाएं यहां पर बैठी है। आज इस सामूहिक उपवास में लगभग 50 से 60 महिलाएं शामिल हुई है।