गाजियाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन C-59 डीएलएफ कॉलोनी में पोर्टेबल मशीन के द्वारा अल्ट्रासाउंड कर लड़का होगा या लड़की ये बताया जाता था। जिसमें राजीव गोयल जोकि अपने संरक्षण में अवैध काम करवा रहा था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस प्रशासन ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजीव गोयल व प्रदीप कुमार को स्वास्थ्य विभाग ने हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।
गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक नकली ग्राहक को तैयार किया और उसको ₹15000 दिए। जिसके बाद अवैध रूप से काम कर रहे राजीव गोयल के पास से ₹15000 बरामद हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने अवैध रूप से चला रहे। अल्ट्रासाउंड सेंटर की मशीन व ₹15000 बरामद सील कर तहरीर के साथ थाने में सुपुर्द कर दिये। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्तियों को चेतावनी भी दी गई है। की या तो सुधर जाओ वरना गाजियाबाद छोड़कर कहीं दूर निकल जाओ। अन्यथा ऐसे लोगों को हम डासना जेल का रास्ता दिखाने में पीछे नहीं हटेंगे। कार्यवाही के दौरान मौके पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर उमेश गुप्ता व पुलिस बल मौके पर मौजूद।