मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंच कर नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रोटोकॉल कि अवहेलना कर रहे हैं। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हकीम जफर महमूद ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से इसलिए उद्घाटन नहीं करा रही है क्योंकि राष्ट्रपति आदिवासी समुदाय से आती है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि नई संसद भवन की भूमि पूजन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं किया था उस दौरान देश आमना के तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे जो एक दलित समाज से आते हैं उन्होंने बीजेपी पर दलित और आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप भी लगाया।
मुजफ्फरनगर में शनिवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जफर महमूद ने कहा कि सेंट्रल विस्टा का स्वयं उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 79 मैं स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि देश में संसद होगी जिसमें राज्यसभा व लोकसभा तथा राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने हा की नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जबकि यह उद्घाटन राष्ट्रपति से करना चाहिए। आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल की अवहेलना कर रहे हैं। आरोप है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि राष्ट्रपति आदिवासी समाज से आती हैं। अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह राष्ट्रपति का भी अपमान है।