मेरठ। थाना किठौर पुलिस द्वारा ग्राम ललियाना में फायरिंग व मारपीट की घटना करने वाले दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं। उजैर अहमद पुत्र रियाज अहमद नि0 ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
जिससे वादी का बाल-बाल बच जाना व वादी के भतीजे अयान उम्र करीब 13 वर्ष को गोली लग जाना तथा वादी के साथ लाठी, डंडो व लोहे की रॉड से मारपीट करना एवं वादी को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन एवं सीओ किठौर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक किठौर को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ललियाना गांव में फायरिंग व मारपीट की घटना के आरोपी शांहजहापुर से महल वाला वाली रोड पर आम के बाग में छिपे हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आम के बाग की घेराबन्दी की गयी तो आम के बाग के छिपे अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किये गये तथा पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो अभियुक्तगण पैर में गोली लगने से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में समय 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम वसीम पुत्र इसरार और वासिद पुत्र राशिद निवासीगण ग्राम ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ हैं।